Skodaऑटो के नेतृत्व में फॉक्सवैगन ग्रुप इंडिया ने अपनी तीन पैसेंजर कार सहायक कंपनियों – फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, फॉक्सवैगन ग्रुप सेल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेडऔर स्कॉडा ऑटो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के परिवर्तनकारी विलय की घोषणा की। इन तीन फॉक्सवैगन समूह संस्थाओं का विलय ‘India 2.0’ परियोजना में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

विलय की गई इकाई को स्कॉडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SAVWIPL) के नाम से जाना जाएगा। इस इकाई का नेतृत्व गुरप्रताप बोपाराय करेंगे, जो इसके प्रबंध निदेशक की भूमिका ग्रहण करेंगे। कंपनी का मुख्यालय पुणे, महाराष्ट्र में होगा।

कंपनी पुणे और औरंगाबाद में दो उत्पादन सुविधाएँ संचालित करेगी, और देश भर में मुंबई, नई दिल्ली और अन्य स्थानों में इसके क्षेत्रीय कार्यालय होंगे। यह एकीकरण, इस महत्वपूर्ण विकास बाज़ार में मौजूदा तालमेल का अधिक कुशल उपयोग करने में सक्षम होगा।
