#PATNA #BIHAR #INDIA : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, उद्योग मंत्री श्याम रजक, पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, स्थानीय विघायकों, पटना नगर निगम, स्वास्थ्य व नगर विकास विभाग के आला अधिकारी तथा पटना डीएम के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर मुहल्लों व काॅलोनियों के अंदर जमा पानी की पम्पों के जरिए निकासी, युद्धस्तर पर साफ-सफाई, ब्लिचिंग पावडर व दवाओं के छिड़काव आदि की सघन समीक्षा की।

जनप्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि कतिपय मुहल्लों व काॅलोनियों के कुछ-कुछ हिस्सों में जल जमाव की स्थिति है जिसे पम्प के जरिए तेजी से निकाला जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने अतिरिक्त वाहन व मजदूर की तैनाती कर कूड़ा-कचरों की युद्व स्तर पर सफाई कराने, दवा व ब्लिचिंग पावडर का नियमित छिड़ाव कराने आदि का निर्देश दिया।

आम लोगों से अपील की कि वे डेंगू को लेकर आतंकित नहीं हो। अस्पतालों में पर्याप्त बेड व प्लेट्सलेट की व्यवस्था है। 10 से 12 अक्तूबर तक पीएमसीएच में डेंगू जांच के लिए विशेष कैम्प आयोजित किए जायेंगे। पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक डेंगू का कम फैलाव हुआ है। इसके रोकथाम, जांच व उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है। स्वास्थ्य विभाग की 50 टीमघर-घर ब्लिचिंग पावडर और हैलोजन टैबलेट का वितरण कर रही है। अगले कुछ दिनों में 60 हजार घरों को कवर करने के लिए टीम की संख्या 250 तक बढ़ा दी जायेगी।

बैठक में विद्यायक सर्वश्री अरुण कुमार सिन्हा, नितिन नवीन, संजीव चैरसिया, के साथ ही नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, पटना के डीएम रवि कुमार व नगर आयुक्त अमित कुमार पाण्डेय आदि मौजूद थे।
