#PATNA : भाजपा और जदयू के रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं – तेजस्वी यादव

#PATNA #BIHAR #INDIA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा और जदयू के रिश्ते को लेकर तल्ख टिप्पणी की है। बुधवार शाम पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों दलों में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रावण वध कार्यक्रम में कोई भाजपा नेता नहीं पहुंचा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अकेले सबकुछ झेलते रहे। यहां तक कि उनके उपकप्तान ने भी साथ छोड़ दिया। आखिर मुख्यमंत्री क्यों इतना बर्दाश्त कर रहे हैं, उन्हें समझ में नहीं आता। चुनौती दी कि जनता में लोकप्रिय हैं तो भाजपा से और राजद से अलग होकर चुनाव लड़कर दिखाएं। तेजस्वी ने कहा कि एनडीए ने बिहार को सर्कस बना दिया है। 15 वर्षों की अपनी विफलताएं छुपाने के लिए ये लोग आपस में ही झगड़ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार बनी तो पटना डूब गया।

तेजस्वी ने उपचुनाव और सदस्यता की जानकारी ली
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार शाम राजद कार्यालय जाकर उपचुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी के वरीय नेताओं से विमर्श किया। बैठक कर उपचुनाव में प्रभारी बनाये गये नेताओं के नाम पर भी चर्चा की। साथ ही सदस्यता अभियान की जानकारी ली। लगभग 40 मिनट तक कार्यालय परिसर में रहे। प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, चुनाव पदाधिकारी एवं नेताओं को कई निर्देश दिये


Source ; live hindustan

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading