#PATNA #BIHAR #INDIA : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने गुरुवार को पटना में जलजमाव के कारणों और दो’षियों को चिह्नित करने के लिए जांच दल का गठन किया है। उन्होंने सात दिन में रिपोर्ट मांगी है। 15 दिन में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का एलान किया है। तीन सदस्यीय जांच दल में नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार के अलावा बुडको के प्रबंध निदेशक और पटना नगर निगम के आयुक्त भी शामिल हैं। बता दें कि नगर विकास मंत्री जलजमाव के लिए बुडको और पटना नगर निगम को दोषी ठहराते रहे हैं।

भीषण जलजमाव और उसके बाद सप्ताहभर से अधिक तक पानी की निकासी न हो पाने के कारण जहां लोगों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ी, वहीं सरकार की भी फजीहत हुई। नगर विकास मंत्री श्री शर्मा ने जांच दल को हर इलाके के जलजमाव का खास कारण स्पष्ट रूप से बताने को कहा है। जलजमाव के लिए इलाकेवार दोषी पदाधिकारी या अभियंता का नाम पूछा गया है। यह भी पूछा गया है कि सिस्टम इसके लिए कितना दोषी है। हर सम्प हाउस की भी रिपोर्ट मांगी है कि वह काम कर रहे थे या नहीं। नालों की सफाई के बारे में भी पूछा है। किस वार्ड में कितने नालों की उड़ाही हुई और उस पर कितना खर्च हुआ। नालावार ब्योरा मांगा है। स्थानीय लोगों और वार्ड पार्षदों से भी इस संबंध में बात करने के निर्देश दिए गए हैं।

कहा गया है कि जांच का ठीकरा केवल कनीय कर्मियों पर ही न फोड़ा जाए। हर स्तर के पदाधिकारियों के नाम के साथ रिपोर्ट दी जाए। मंत्री ने रेलवे, आरसीडी और एनएचएआई के अधिकारियों संग जल्द समन्वय बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं, ताकि नमामि गंगे की परियोजनाएं तय समय पर पूरी हो सकें।
