नोएडा एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के सेक्टर-132 के पास गुरुवार देर रात हुए एक सड़क हा’दसे में दो लोगों की मौ’त हो गई, जबकि दो लोग गं’भीर रूप से घा’यल हो गए। घा’यलों को उप’चार के लिए एक निजी अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया प्रभारी राकेश भदौरिया ने बताया कि बीती रात को ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ आ रहा एक ट्रक सेक्टर-132 के पास ख’राब हो गया। ट्रक के चालक रियाज, हेल्पर मोहम्मद अरशद तथा मिस्त्री वेदपाल ट्रक को सड़क किनारे खड़ा करके उसे ठीक करने लगे। इसी बीच ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रहे एक अन्य ट्रक ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में ट’क्कर मा’र दी। उन्होंने बताया कि ट्रक के केबिन को का’टकर उसमें फंसे चालक नरेश को बाहर निकाला गया। इस घटना में गं’भीर रूप से घा’यल वेदपाल और रियाज को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृ’त घोषित कर दिया
उन्होंने बताया कि ट्रक के केबिन को का’टकर उसमें फंसे चालक नरेश को बाहर निकाला गया। इस घटना में गं’भीर रूप से घा’यल वेदपाल और रियाज को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृ’त घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि अन्य घायल नरेश और मोहम्मद अरशद को नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हा’लत नाजुक बनी हुई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस घट’ना के चलते रात एक से दो बजे तक एक्सप्रेस वे पर जाम की स्थिति बनी रही।



