#BIHAR #INDIA : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने तीन परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया है। खगड़िया, मुजफ्फरपुर और आरा में एक-एक परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया गया है। इसकी सूचना परीक्षार्थियों को दे दी गई है। परीक्षा नियंत्रक अमेन्द्र कुमार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया गया है। परीक्षा 15 अक्टूबर को होनी है। 718 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। पटना जिला में 35 केन्द्र बने हैं। परीक्षा को लेकर सभी तरह के निर्देश जिलाधिकारी को भेज दिए गए हैं। परीक्षा में चार लाख 11 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसकी तैयारी अंतिम चरण में है।

इस प्रकार किया गया बदलाव –
अनुक्रमांक — जिला — प्रवेश पत्र में परीक्षा केंद्र — परिवर्तित परीक्षा केंद्र
314091 से–
314890– खगड़िया — एसएल डीएवी प स्कूल, राजेंद्र नगर –सीताराम मेमोरियल उच्च विद्यालय सनहौली, खगड़िया
103521 से
104020 — मुजफ्फरपुर—एमबीएल इंटर कॉलेज — एमबीएल कॉलेज
449431 से
449950 — आरा — आर्यन रेजीडेंशियल स्कूल, जीरो माइल , आरा— आर्यन रेजीडेंशियल प स्कूल , गोरहना रोड, आरा

