#BHAGALPUR #BIHAR #INDIA : सबौर थाना क्षेत्र के सबौर ब्लॉक चौक के समीप गुरुवार को एक मिठाई दुकान में चूल्हे की भट्टी से आ’ग लगने से दुकानदार बाल-बाल बच गए। आग दुकान में चूल्हे की भट्टी से धधक कर पंडाल में पकड़ ली। दुकानदार एवं स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग बुझायी गयी। प्रत्यक्षदर्शी सबौर पंचायत के उपसरपंच प्रभास नाथ सुमन ने बताया कि एकाएक चूल्हे की भट्ठी से आग पकड़ लिया। इधर ब्लॉक चौक पर ही दुर्गा स्थान में भंडारा का आयोजन चल रहा था जहां काफी संख्या में भीड़ जमा थी। हालांकि किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।


