#BHAGALPUR #BIHAR #INDIA : एनटीपीसी कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। द व्यॉस ऑफ इंडिया की फाइनलिस्ट ऐश्वर्या छतुई ने डफली वाले डफली बजा, तेरे मेरे बीच क्या, गाने से कार्यक्रम की शुरुआत की तो उसके बाद सारेगामापा के संदीप राजवीर ने लगन लागी तुमसे मेरी, पिया रे पिया रे, तेरे बिना लागे जिया ना रे, मेरे रस्के कमर तुम तो ठहरे परदेसी समेत एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों को बांधे रखा। बॉलीवुड की कलाकार राधा श्रीवास्तव ने कजरा मोहब्बत वाला, सईंया मिले लरकयियां, तेरी अखियों का काजल, दिल मेरा मुफ्त का सरीखें गीतों पर खूब तालियां बटोरी। अमित रंजन श्रीवास्तव के गीतों पर भी दर्शक खूब झूमे। मौके पर महाप्रबंधक एसएम झा, सी कुमार समेत खासी तादाद में दर्शक देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। मुंबई के कॉमेडियन राज सोनी ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया।


