#SIDDHARTHNAGAR #UP #INDIA : सिद्धार्थनगर जिले के मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह शाम चार बजे औचक निरीक्षण के लिए पहुचे जंहा उन्होंने परिसर की साफ सफाई को लेकर खासे असंतुष्ट दिखे इस मामले को लेकर सीएमओ व अस्पताल के कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जिला अस्पताल पहुचे। जंहा वह आकस्मिक विभाग में उपचार करा रहे मरीजो को मिलकर उनसे अस्पताल में मिल रही सुविधाओ के बारे में जानकारी ली ।

इसके बाद वह प्रसूती विभाग, व आईसीयू में पहुचे जंहा उन्होंने अस्पताल में तैनात कर्मचारियों से बारीकी से जानकारी ली। भवन में व्याप्त कमियों को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान मरीज़ो ने उनसे अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में बताया। निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बीते 2 दिनों से जिले के कई अस्पतालो का निरीक्षण किया।वंहा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कई सरकारी बन्द अस्पताल के भवनों का निरीक्षण भी किया।

जो भवन अस्पताल के लिए बनाए गए है लेकिन मैनपॉवर के आभाव में शुरू नही हुए उन्हें शीघ्र ही शुरू करने जा रहे है। इस दौरान जिला अस्पताल में पैरासिटामोल सीरफ की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि दवाओं को उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री जी ने अलग प्रकोष्ट की व्यवस्था की है। अगर यंहा यह दवा उपलब्ध नही है तो इसे दिखवाकर इसे जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।
