#PATNA #BIHAR #INDIA : दीपावली त्योहार को लेकर पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा पटाखा मंडी में गैर लाइसेंसी पटाखा दुकानो में जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना सिटी SDO और ASP के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। जहाँ छापेमारी के दौरान पटाखा दुकानदारों में ह’ड़कंप मंच गया। बही छापेमारी के दौरान अ’वैध रूप से चलाये जा रहे 8 दुकानों को सी’ल किया गया और कुछ लोगो को भी गि’रफ्तार किया गया। पटाखा मंडी में करीव तीन दर्जन से अधिक पटाखा दुकान है। जिसमे अधिकांश दुकानों के लाइसेंस नहीं है और ना ही पटाखा रखने मानक व्यवस्था है। वही पटना सिटी ASP का कहना था की बिना लाइसेंस वाले पटाखा दुकानों पर छापेमारी जारी रहेगा और उन पर क़ानूनी करवाई भी की जाएगी।


