#DELHI #INDIA : दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल, कनॉट प्लेस, स्ट्रेट एंट्री रोड स्थित रेलवे (डीआरएम) कार्यालय में 10 रुपये में पूरे शरीर की जांच करने वाली पल्स एक्टिव स्टेशंस मशीन लगाई गई हैं। रेलवे कर्मचारियों के साथ ही यात्री भी मशीन में 10 रुपये का सिक्का डालकर शरीर का तापमान, पल्स रेट, बीएमआई, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन सर्कुलेशन और लंबाई व वजन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। जल्द ही इस मशीन को बड़ौदा हाउस स्थित रेलवे कार्यालय समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी लगाया जाएगा। सुबह 9:30 से शाम छह बजे तक जांच कर सकते हैं। दिल्ली-अंबाला सेक्शन पर काम के चलते ट्रेन संख्या 64463 नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन 12 और 13 अक्तूबर को रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 64561 पुरानी दिल्ली-अंबाला पैसेंजर 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28, 29 अक्तूबर और एक नवंबर को सहारनपुर तक ही चलेगी।


