मा’मले में न्यायिक दं’डाधिकारी कुमार विपुल की अदा’लत ने अमीषा पटेल एवं उनके अधिकारी कमल गुमर के खि’लाफ वा’रंट जारी किया। वारं’ट का तामिला करने के लिए रांची पुलिस मुंबई र’वाना हो चुकी है। मालूम हो कि डिजिटल इंडिया के तहत 2017 में हरमू हाउसिंग कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इसमें अमीषा पटेल मुख्य अतिथि एवं अजय सिंह अतिथि के रूप में मंच पर साथ बैठे थे।उसी दौ’रान अमीषा से मुलाकात हुई और फिल्म में पैसे लगाने को ऑफर मिला था। इसके बाद उन्होंने ढाई करोड़ रुपए अमीषा पटेल के खाते में डेढ़ महीने में स्थानांतरित किए थे। अमीषा पटेल पर फिल्म देशी मैजिक बनाने के नाम पर हरमू निवासी अजय सिंह से ढाई करोड़ रुपये ऐं’ठने का आ’रोप है।
एकरारनामा के अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की। टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने 17 नवंबर 2018 को मुक’दमा (शि’कायतवाद संख्या 4728/18) किया। अ’दालत ने अमीषा पटेल के खि’लाफ भादवि की धारा 406(विश्वास का आ’पराधिक ह’नन), 420 (धो’खाध’ड़ी) एवं चेक बाउंस की धा’रा के तहत संज्ञान लिया है।



