शनिवार सुबह उसने पांच प्री मेच्योर बच्चों को जन्म दिया। एक शिशु मृ’त पैदा हुआ था।”उन्होंने आगे बताया, “दो लड़कियों और दो लड़कों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है। सभी बच्चों का वजन बहुत कम है। महिला सांगनेर की रहने वाली है। म’रा हुआ शिशु लड़’का था।”वहीं डॉक्टर ने बताया, “यह मा’मला कुछ दु’र्लभ मा’मलों में से एक है। हालांकि पहले भी ऐसे मा’मले सामने आए हैं, जिनमें दो, तीन, चार यहां तक की नौ बच्चे एक साथ पैदा हुए हैं।”


