#BPSC की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा में 70 प्रतिशत रही उपस्तिथि, पांचवें विकल्प को लेकर परीक्षार्थियों में परेशानी

#BIHAR #INDIA : बिहार लोक सेवा आयोग की 65वीं प्रारंभिक परीक्षा मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से हुई। परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति 70 प्रतिशत रही। परीक्षा समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू हो गई थी। परीक्षा में पूछे गये सवाल उच्चस्तरीय थे। कुछ सवालों को लेकर परीक्षार्थियों में संशय की स्थिति थी। खासकर पांचवें विकल्प को लेकर परीक्षार्थियों में थोड़ी परेशानी रही। वहीं परीक्षा में सबसे अधिक सवाल बिहार के इतिहास से मुतल्लिक पूछे गये थे। इतिहास में सर्वाधिक प्रश्न आधुनिक भारत के इतिहास से संबंधित थे। वहीं अर्थव्यवस्था एवं भूगोल के आंकड़ों से संबंधित सवालों की संख्या भी अधिक थी।

अर्थव्यवस्था में समसामयिकी के अधिकतर प्रश्न थे। विज्ञान में तीन खंडों को मिलाकर प्रश्नों की संख्या बराबर थी। जनगणना 2011 से संबंधित कई प्रश्न पूछे गये थे। मानसिक योग्यता एवं तर्कशक्ति परीक्षण में मैट्रिक स्तर के प्रश्न पूछे गये थे। परीक्षा विशेषज्ञ डा. वीसी झा और डॉ. एम रहमान की मानें तो पूछे गये प्रश्नों के आधार पर देखा जाए तो सामान्य श्रेणी का कटऑफ 100 से 105 तक जाने की संभावना है। पिछड़ा वर्ग का 94 से 98 तक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग का 85 से 90 तक रहेगा, वहीं एसएसटी व एसटी का 80 से ऊपर रहेगा। महिला आरक्षित वर्ग में 85 से ऊपर कटऑफ जाने की संभावना है। प्रतियोगिता परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब कटऑफ ऊपर ही जाएगा। परीक्षा विशेषज्ञ कुमार विजय का कहना कि पांचवें ऑप्शन को हटा देना चाहिए। यह परीक्षार्थियों में दुविधा की स्थिति पैदा करती है।

विज्ञान के प्रश्न सामान्य
पटना। प्रणति आईएएस के निदेशक व लिम्का वल्र्ड रिकार्ड होल्डर कुमार उत्पल ने कहा कि परीक्षा में सम सामायिक प्रश्न थोड़ा परेशान करने वाले थे। प्रारंभिक परीक्षा का कटऑफ 90 से 100 के आसपास रहने की संभावना है। विज्ञान विषय के प्रश्न सामान्य पूछे गये थे। मेधा आईएएस संस्थान के बीपीएसएसी परीक्षा विशेषज्ञ डॉ. रजनीश कुमार का कहना है कि 65वीं परीक्षा का कटऑफ सामान्य पुरुष का 97 व महिला का 84 रहने की उम्मीद है। कुछ प्रश्न उलझाने वाले थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading