#PATNA #BIHAR #INDIA : बिहार की राजधानी पटना डें’गू की भ’यंकर चपे’ट में है। पटना में पिछले दिनों लगातार बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पटना शहर का अधिकांश हिस्सा पानी से भर गया था। लोगों के घरों में पानी भर गया था। कॉलोनियों पानी से लबालब भर गई थीं। अब डें’गू के कारण शहर के लोगों में द’हशत का मा’हौल है। पटना के बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन को डें’गू हो गया है। उन्होंने चेकअप के बाद डेंगू पॉजिटिव आने पर कहा, ‘मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वे सावधानी बरतें। प्रशासन को डेंगू पर नियंत्रण के लिए तत्काल प्रभाव से कदम उठाने चाहिए।’
वहीं, बिहार सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट के चीफ सेक्रेटरी संजय कुमार ने कहा, ‘पटना में पिछले दो दिनों में डेंगू के मामलों में 100 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि पटना में जलजमाव के बाद डेंगू के लिए जिम्मेदार एडीस मच्छर अब घरों में पनपने लगे हैं। मैं पटना के लोगों से अपील करना चाहूंगा कि वे अपने घरों में साफ पानी जमा न होने दें। अभी तक डेंगू से पटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।’ पटना में काफी दिनों तक जलजमाव के कारण ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।

