

बायपास के पास खराब हुए वाहनों को पुलिस की मदद से ठीक कराया गया। दोपहर लगभग एक बजे वाहन को ठीक कराने के बाद ट्रैफिक चालू किया गया। वाहनों का आवागमन शुरू तो हो गया पर जाम में हजारों वाहनों के फंसे होने की वजह से बुधवार की देर रात तक रेंगते हुए वाहन पुल से गुजर रहे थे। नवगछिया की तरफ जान्हवी चौक के पास भी बुधवार को जाम लग गया था जिससे उधर से आने वाले वाहनों का परिचालन भी बाधित होता रहा।

पुल पर लगातार जा’म, व्यवस्था में नहीं हो रहा सुधार
विक्रमशिला पुल नवगछिया और भागलपुर के बीच लाइफलाइन की तरह है। त्योहार के समय में दोनों तरफ से हजारों लोगों का रोजाना आना जाना होता है। पिछले चार दिनों से विक्रमशिला पुल पर जाम लग रहा। जाम की अवधि कम ज्यादा भले हो पर रोजाना जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम के कारणों की बात की जाये तो वाहनों के खराब होने के अलावा दूसरा सबसे बड़ा कारण ओवरटेक करना है। पुल और बायपास पर ओवरटेक को रोकने के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति नहीं होने से परेशानी बनी हुई है। वाहनों के खराब होने के बाद उसे जल्दी ठीक कराने या क्रेन से उसे बीच सड़क से हटाने की भी व्यवस्था नहीं है।