MUZAFFARPUR : विरो’ध व समर्थन के बीच इमलीचट्टी से टावर तक अतिक्र’मणमुक्त हुई सड़के व नालियां 

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जा’म की सम’स्या से क’राह रहे मुजफ्फरपुर जिले के कई स्थानों पर प्रशासन का बुलडो’जर चला. नतीजा इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड से लेकर कंपनी बाग़, सरैयागंज टॉवर तक अतिक्र’मणकारियों को ह’टाते हुए और सड़को को अतिक्र’मणमुक्त किया गया.

जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष द्वारा शहर को जा’म से मुक्ति दिलाने हेतु अति’क्रमण के विरुद्ध प्रभावशाली अभि’यान चला कर शहर की प्रमुख सड़को को अतिक्र’मणमुक्त बनाने की योजना कार्यान्वित हुई. जिला प्रशासन के इस अभियान में नगर निगम प्रशासन, जिला पुलिस बल और क्यूआरटी टीम ने संयुक्त रूप से अपनी सहभागिता निभाई. जिला प्रशासन द्वारा चलाये गए इस अभि’यान की कई जगह सराहना की गई तो कहीं वि’रोध भी झे’लना पड़ा.

अभि’यान के प्रथम चरण में अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार के नेतृत्व में इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड के अभि’यान की शुरुआत की गई. इमलीचट्टी के गुजराती मोहल्ले के निवासियों द्वारा प्रशासन द्वारा अतिक्र’मण ह’टाने का वि’रोध किया गया और प्रशासन पर प’क्षपात करने और गरीबों को उजा’ड़ने के साथ ही महिलाओं साथ दुर्व्य’वहार करने के भी आ’रोप लगाए गए. उनका कहना था की हम फुटपाथ पर कपडे बेच कर दो वक़्त की रोटी का जुगाड़ करते हैं और त्यौहार के इस समय में उन्हें उजा’ड़ दिया गया.

हम हमारे बच्चो को क्या खिलाएंगे, त्योहारों के दौरान उनके समक्ष भु’खमरी की सम’स्या पैदा हो जाएगी. यही स्थिति कमिश्नर कार्यालय के मुख्य द्वार पर रेहड़ी ठेले पर लगे फलों और जूस के दुकानदारों की देखने को मिली. जबतक वे अपनी दुकाने ह’टाते, तब तक प्रशासन का बुलडो’जर प्रशासन के आदेश की तामिला करते हुए उनकी दुकाने त’हस न’हस कर चुका था.

तमाम वि’रोधों के बावजूद अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान, क्यूआरटी प्रभारी सुनील कुमार रजक, क्यूआरटी टीम, पुलिस ब’ल के साथ साथ नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सड़’कों के किनारे, सरकारी जमीन, नाला व अन्य जगहों पर अतिक्र’मण मुक्त किया गया.

प्रधान डाकघर कार्यालय के समक्ष एसडीओ पूर्वी के पहुँचने पर स्थानीय लोगों व कुछ जनप्रतिनिधिओं के आग्रह करने पर उन्होंने माइकिंग कर फुटपाथी दुकानदारों को कुछ घंटो की मोहलत दी, जिससे वे अपनी-अपनी दुकानें स्वयं ह’टा लें. अभि’यान आगे बढ़ाये जाने सूतापट्टी से सरैयागंज टावर तक के लोगों की सम’स्याओं पर भी गौर करते हुए जिला प्रशासन द्वारा पुनः शुक्रवार तक की अंतिम समय सीमा प्रदान की गई है.

अगर इसके बावजूद अतिक्र’मणकारी अतिक्र’मणमुक्त अभियान में सहयोग नहीं करते हैं तो कल शुक्रवार से जिला प्रशासन स’ख्ती से पेश आएगा. उन्होंने कहा की प्रशासन द्वारा अतिक्र’मणमुक्त कर शहर को जा’म से छुटकारा दिलाने हेतु चलाया गया यह अभि’यान शहरवासियों के हित में ही है. अतः आप सभी प्रशासन के कार्य में सहयोग करें, प्रशासन अपना कार्य करेगा.

18 अक्टूबर को दूसरे चरण में सरैयागंज चौक से कल्याणी तक एवं तीसरे चरण में कल्याणी से मोती झील होते हुए इम्लीचट्टी तक अतिक्र’मणमुक्त कराया जायेगा.  इससे पूर्व 16 अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा जिले के प्रमुख चौक चौराहो और सड़कों के किनारे माइकिंग के द्वारा लोगो को 24 घंटों के अंदर स्थायी या अस्थाई अतिक्र’मण को स्वयं ह’टाने की चेता’वनी दी जा चुकी थी. बावजूद अस्थाई फुटपाथी दुकानदारों, रेहड़ी पटरी वालों ने चेता’वनी को अनसुना कर दिया था. जिसका परिणाम आज उन्हें भु’गतना पड़ा.

अक्सर ऐसा देखा गया है की अतिक्र’मण हटने के साथ ही शाम ढलते या अगले एक-दो दिनों में ही अतिक्र’मणकारी पुनः सड़क पर क’ब्जा ज’मा लेते हैं और स्थिति फिर वही ढा’क के तीन पात. इस प्रश्न पर अनुमंडलाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार ने बताया की दोबारा अति’क्रमण नहीं हाे, इसकी सतत निग’रानी हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है.

कमिटी में मुशहरी अंचलाधिकारी, संबंधित इलाके के थानाध्यक्ष, परिवहन अधिकारी, नगर निगम के सम्बंधित वार्ड पार्षद व अतिक्र’मण हटाओ दल के सिटी मैनेजर काे जिम्मेवारी सौंपी गई है, की दोबारा अतिक्र’मण होने पर अतिक्र’मणकारियों की चि’न्हित करते हुए उनके विरुद्ध विधिसम्मत का’र्रवाई करें.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading