MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : बैरिया बस पड़ाव समिति की बैठक बैरिया स्थित समिति के प्रशासनिक भवन में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बस पड़ाव पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, सफाई कर्मियों तथा अन्य कर्मियों को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए साथ ही पूर्व की बैठक में जो भी दिशा निर्देश दिए गए थे उनके अनुपालन की स्थिति का भी जायजा लिया गया.

पूर्व में दिए गए अधिकांश निर्देश का अनुपालन किया गया है फिर भी पूर्व में जो योजनाएं ली गई थी उनके क्रियान्वयन में कुछ कमियां अभी भी पाई गई. इस बाबत संबंधित पदाधिकारियो को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अगले 10 दिन में पूर्व की अधूरी योजनाओं को पूर्ण करें. कुछ अतिरिक्त नलका/वाटर पॉइंट्स लगाने के निर्देश दिये गए.

पड़ाव पर पर्याप्त रौशनी के लिए जो कार्य किये जाने थे, वो पूर्ण नही हुए ऐसे में सम्बंधित अभिकर्ता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. साथ ही वे सभी कार्य जो अभी तक पूर्ण नही किये गए,उसे एक माह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया।पश्चिमी एसडीओ द्वारा बैठक में अवैध दुकानों एवं अतिक्रमण की और ध्यान आकृष्ठ किया गया. बताया गया कि अवैध दुकानों का संचालन अभी भी हो रहा है जबकि उनके साथ किये गए एग्रीमेंट की अवधि समाप्त हो चुकी है.

इस पर निर्णय लिया गया कि विधिवत रूप से निविदा निकालते हुए उन दुकानों की बंदोबस्ती की जाएगी ताकि समिति को एक निश्चित आय हो सके और दुकानों का आवंटन भी सुनियोजित तरीके से की जा सके।अतिक्रमण को शीघ्र ही हटाया जाएगा और संबंधित पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी. बस पड़ाव के प्रशासनिक भवन के ऊपर पूर्व में भोजनालय चलता था जिसे बाद में कतिपय कारणों से हटा गया गया.

निर्णय लिया कि जीविका के माध्यम से या अन्य योग्य संचालको के द्वारा पुनः भोजनालय की शुरुआत की जाएगी. कुछ नए होर्डिंग स्थापित किये जायेंगे जिससे समिति को विज्ञापनों के माध्यम से आय हो सकेगी। समिति के अंतर्गत कार्य करने वाले सफाई कर्मियों का ड्रेस कोड होगा एवं उन्हें वार्षिक बोनस देने पर भी विचार किया गया.

सभी कर्मियों का बीमा भी कराया जाएगा. लंबी दूरी के लिए बसों का परिचालन भी होता है।इसके किये कतारबद्ध में काउंटर लगाने के निर्देश दिए गए. यात्रियों के कठिनाइयो को देखते हुए दो नए सुलभ शौचालय कॉम्प्लेक्स के साथ एक अतिरिक्त शौचालय कॉम्प्लेक्स का निर्माण करने का निर्णय लिया गया.

महिलाओं के लिये अलग से शौचालय एवं एक विश्रामालय के निर्माण पर भी विचार किया गया. आवाजाही की मुख्य सड़क की स्थिति जर्जर है ऐसे में उसके निर्माण और जहां पक्कीकरण की आवश्यकता है, वहाँ पक्कीकरण किया जाएगा. पड़ाव स्थल पर यत्र-तत्र गंदगी देखकर डीएम भड़के भी. उन्होंने एसडीओ पश्चिमी को निर्देशित किया कि साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं.

बैठक में अपर समाहर्ता राजेश कुमार, एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास, डीसीएलआर वेस्ट सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीटीओ नजीर अहमद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह और विभिन्न विभागों के पदाधिकारी समिति के सदस्य इत्यादि उपस्थित थे.


