
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले में डें’गू और चिक’नगुनिया नियंत्रण की दिशा में जनभागीदारी सुनिश्चित करने एवं आम जन को जागरूक और संवे’दनशील बनाने हेतु आज समाहरणालय कैम्पस से जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने डें’गू-चिक’नगुनिया जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित इस जाग’रूकता रथ का मुख्य उद्देश्य चलित प्रदर्शनी के माध्यम से साथ ही पम्पलेट वितरण कर डेंगू और चिकनगु’निया से बचाव, सावधानियां और रो’कथाम के संदेश प्रभावी ढंग से जन-जन तक पहुंचाना है। सभी जागरू’कता रथ शहरी क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित जगहों पर जाकर आम-आवम को जागरूक करेंगे। यह अभियान लगातार चलेगा।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि डें’गू और चिकनगु’निया से ब’चाव के लिए लोगो को जाग’रूक करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को अ’लर्ट मोड़ में रहने का निर्देश दिया गया है। निचले इलाकों में नियमित फॉगिंग करने का निर्देश दिया गया है जिसके आलोक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपेक्षित का’र्रवाई की जा रही है। फाइले’रिया कर्मियों द्वारा सभी चिन्हित स्थलों पर नियमित रूप से एन्टी ला’र्वा स्प्रे का छि’ड़काव किया जा रहा है।

वही सिविल सर्जन डॉ एस पी सिंह ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को पूर्व में डें’गू हो चुका है तो उन्हें अधिक सत’र्क रहने की आवश्यकता है। कहा कि बी’मारी के लक्ष’ण होने पर बिना समय गवाएं चिकित्सक से संपर्क करें। मौके पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार,डीपीएम बी०पी वर्मा, डी०पी०आर०ओ कमल सिंह तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

