#BIHAR : 5 विधानसभा 1 लोकसभा सीटों के लिए प्रचार खत्म, सोमवार को मतदान

#BIHAR #INDIA : बिहार में पांच विधानसभा सीटों एवं एक लोकसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव को लेकर शनिवार को प्रचार खत्म हो गया। सोमवार को मतदान होगा। इसके लिए संबंधित चुनाव क्षेत्रों में 3258 मतदान केंद्रों का गठन किया गया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उप चुनाव में कुल 32 लाख 27 हजार 282 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें इनमें 16 लाख 96 हजार 404 पुरुष व 15 लाख 26 हजार 683 महिला मतदाता एवं 82 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 4113 सर्विस वोटर भी अपना वोट डालेंगे। चुनाव मैदान में उतरे 51 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदान के बाद होगा। उम्मीदवारों में 45 पुरुष 6 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

बिहार विधानसभा के नाथनगर सीट के लिए उपचुनाव में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार मैदान में है। वहीं, बेलहर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में सबसे कम चार उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। तो, समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के लिए उपचुनाव को लेकर दो, किशनगंज व नाथनगर विधानसभा सीटों पर 2-2 महिला प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में डटी हुई हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading