#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : प्रखंड के बरुराज गांव स्थित उच्च विद्यालय परिसर में रविवार को वार्ड सचिव का कार्यकारिणी सभा का आयोजन राजेश कुमार की अध्यक्षता में की गई। इसमें सर्वसम्मति से वार्ड सचिव संघ का प्रखंड स्तरीय व पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया। वार्ड सचिव संघ में निम्नलिखित लोगों को पदभार दिया गया है। इसमें अध्यक्ष सह संयोजक राजेश कुमार,उपाध्यक्ष रतनलाल पासवान, सचिव चंदन कुमार, व्यवस्था मंत्री मंजय कुमार, संगठन मंत्री मुन्ना कुमार,महासचिव रामप्रवेश साह, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार को बनाया गया है।

इस मौके पर अध्यक्ष सह संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि वार्ड सचिव पिछले तीन वर्षों से बिना मानदेय के समाज और सरकार के लिए निःस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से वार्ड सचिव पर कोई ध्यान नहीं दी जा रही है। इससे उन लोगों के आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। उन्होंने वर्तमान सरकार से वार्ड सचिव को स्थायी करने व एक सम्मानजनक मानदेय तय करने की मांग की है।



