#BIHAR #INDIA : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने आ’रोप लगाया है कि केन्द्र सरकार जहां मूल समस्याओं से लोगों का दिमाग भटकाने में लगी है तो दूसरी ओर गैर जरूरी कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकता बन गये हैं। राज्य सरकार राजधानी में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं कर सकी, लेकिन उसे म्यूजियम और बुद्धा पार्क बनाना जरूरी लगा।

हाईकोर्ट ने तीन साल पहले सरकार को जलजमा’व को लेकर चे’तावनी दी थी। सरकार ने कुछ नहीं किया। अब गैर भाजपा दल सड़क पर उतरेंगे। रणनीति बन रही है। राजद कार्यालय में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. सिंह ने कहा कि दाखिल खारिज तेज करने की व्यवस्था नहीं की गई, लेकिन बिना जमाबंदी के जमीन बेचने पर रोक लगा दी गई। नतीजा यह है कि जमीन नहीं बिक रही है और गरीबों के घर में शादी और पढ़ाई तक बाधित हो रही है। दाखिल खारिज के साढ़े नौ लाख और पारिवारिक बंटवारे के एक करोड़ मामले आज भी लंबित हैं। चमकी बुखार ने देश में बिहार की साख पर बट्टा लगा दिया, अब डें’गू परेशानी का कारण बना है। आ’रोप लगाया कि राज्य में विधि व्यवस्था चौपट है।



Source : aaj tk