#PATNA #BIHAR #INDIA : शहर में जलजमाव के प्रति सरकार की गैर’जिम्मेदाराना व्यवहार के वि’रोध में लोक परिषद ने 50 घंटे का उ’पवास कार्यक्रम कांग्रेस मैदान में रविवार को शुरू किया। इसके कार्यकर्ता रुपेश, प्रभाकर कुमार और चंद्रभूषण उपवास पर बैठे हैं।

उपवास पर बैठे इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह उपवास लगातार 10 दिनों तक जलजमाव के कारण जिन लोगों का नुकसान हुआ उनके प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए किया जा रहा है। इसकी जवाबदेही केंद्र व राज्य सरकार को लेनी होगी। उन्होंने सरकार से मांग की कि पिछले 15 वर्षों में पटना का विकास और जलनिकासी की व्यवस्था पर जो काम हुए, उसके खर्च का हिसाब दिया जाए। बाढ़ एवं जलजमाव पर अबतक कितना खर्च किया गया तथा इस आपदा के बाद की परिस्थितियों से निपटने के लिए क्या योजना है, वह भी सरकार स्पष्ट करे।

केंद्र व राज्य सरकार को राज्य में महामारी जैसी आपदा के रोकथाम के लिए शीघ्र कदम उठाने की आवश्यकता है। मरीजों की मुफ्त जांच, इलाज और सभी दवाइयां की व्यवस्था हो। नगर निगम की ओर से मुहल्ले में नियमित फॉगिंग हो। झुग्गी झोपड़ियों में मच्छरदानी का वितरण किया जाए। उन्होंने बाढ़ एवं जलजमाव से प्रभावित लोगों तथा नुकसान का आकलन कर भारपाई करने की मांग की। मौके पर विजय कुमार, केडी यादव, एजाज हुदा, विजयकांत सिन्हा, संजय कुमार, राणा रंजित, सुशील सिंह, सोनू कुमार समेत अन्य शामिल थे।


Source : live hindustan
Like this:
Like Loading...