#BIHAR #INDIA : नेपाल से आ रही ठंडी हवा से राजधानी सहित आसपास के इलाकों में तेजी से ठंड बढ़ी है। पश्चिमी विक्षोभ भी विकसित होने लगा है। जम्मू-कश्मीर से नेपाल और दिल्ली तक इसका असर दिखाई पड़ रहा है। इन्हीं इलाकों से बिहार तक पहुंच रही हवा तेजी से ठंड बढ़ा रही है। पिछले 48 घंटे से प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार की बारिश के बाद मौसम विभाग ने राजधानी सहित प्रदेशभर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। कुछ इलाकों में रिमझिम बारिश भी हुई है।

पटना में छाए रहे बादल
झारखंड और पं. बंगाल से आई नमी के कारण पटना में रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे। कई जगहों पर हल्की बुंदाबांदी भी हुई। वहीं शनिवार को हुई बारिश के बाद से न्यूनतम तापमान दो डिग्री नीचे पहुंच गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने कहा है कि पटना सहित आसपास के इलाकों में सोमवार को भी हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 25 अक्तूबर से फिर से बारिश की संभावना बन रही है।

इसलिए छा रहे हैं बादल
अरब सागर में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसके अगले 36 घंटे तक सक्रिय रहने की संभावना है। यह देश के उत्तर-पूर्वी इलाकों की ओर ही बढ़ रहा है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में बने ऊपरी हवा के चक्रवात से पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश हो रही है। यहीं से बिहार में आ रही नमी के कारण लगातार बादल बन रहे हैं। इसे अगले एक हफ्ते तक बने रहने की संभावना है। अगले तीन से चार दिनों तक लोकल थंडर स्टॉर्म विकसित होने पर बारिश होने की संभावना है।
