
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : पिछले 12 घंटे में हुई ताब’ड़तोड़ आप’राधिक वा’रदातों से मुजफ्फरपुर शहर द’हल उठा है. कानून व्यवस्था, अप’राध मुक्त समाज को लेकर किए गए पुलिस प्रशासन के सारे दा’वे फे’ल होते नजर आ रहे हैं. अपराधमुक्त बिहार के लिए पुलिस को खु’ली छू’ट दी गई. कई ऑप’रेशऩ चलाये जा रहे हैं. पर पिछले 12 घंटे में हुई दो-दो आप’राधिक घट’नाये जिले के कानून व्यवस्था पर सवा’लिया निशान लगाता है. सिल’सिलेवार तरीके से हो रहे अप’राध इस बात की गवा’ही दे रहे हैं कि अपरा’धियों के मन में कानून का खौ’फ अब बाकी नहीं रह गया है. बेखौ’फ अप’राधी खुलेआ’म वा’रदातों को अंजा’म दे पुलिस प्रशासन को चुनौ’ती दे रहे हैं.

जिले के सदर थाना क्षेत्र में लू’ट के दौरान एक कपडा व्यवसायी की गो’ली मा’र दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए घा’यल व्यव’सायी को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भ’र्ती कराया, जहाँ इलाजोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृ’त घो’षित कर दिया. मृ’तक की पहचान वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र निवासी कपड़ा व्यवसायी प्रेम महतो के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मृ’तक कपड़ा व्यवसायी प्रेम महतो मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरसही प्रभातनगर में एक किराए के मकान में रह कर कपड़े का कारोबार करता था. घट’ना के बाबत बताया जाता है की कपडा कारोबारी जैसे ही घर से निकला कुछ दूर पर पहले से घा’त लगाए बाइक सवार अप’राधियों ने लू’टपाट उसे गो’ली मा’र दी. कारोबारी के सिर में गो’ली लगने से अत्यधिक र’क्तस्त्रा’व होने की वजह से उसकी मौ’त होने की बात कही जा रही है.

इससे पूर्व सोमवार अहले सुबह बरुराज थाना क्षेत्र में एक युवक को गो’ली मार दी गई. गंभीर रूप से घाय’लावस्था में उसे एक निजी अस्प’ता ल में भ’र्ती कराया गया, जहां घा’यल युवक की स्थिति चिं’ताजनक बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार मुज़फ़्फ़रपुर जिला के बरुराज थाना क्षेत्र के बरूराज के मुरारपुर चौक के समीप चार चक्का वाहन पर सवार 3 अज्ञात अपरा’धियों ने एक युवक को गो’ली मा’र दी और मौके से फ’रार हो गए. घाय’ल युवक की पहचान बरुराज थाना क्षेत्र के जसौली निवासी रणधीर भगत के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है की युवक को जसौली में गो’ली मा’रकर बरुराज इलाके में फेंका गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक पुलिस के लिए मुख’बिरी का काम करता था और इसी को लेकर अपरा’धियों द्वारा उसे गो’ली मारने कही जा रही है. घट’ना की सूचना मिलने पर पहुंची बरुराज पुलिस ने घा’यल को इला’ज हेतु अस्पताल में भ’र्ती कराया और घा’यल युवक के ब’यान के आधार पर छानबीन करते हुए अप’राधियों को गिर’फ्तार करने हेतु छा’पेमारी में जुटी है.


