अभी कई लोग पहले की रेट तय कर बुकिंग करा लिये हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में 10 से 20 रुपये तक कीमत बढ़ी है। सूप 140 रुपये जोड़ा, डालिया 100 से 180 में एक व सुपती 80 से 90 रुपये जोड़ा बिक रहा है। विक्रता विजय मल्लिक ने बताया कि बिहपुर, नारायणपुर, नवगछिया आदि जगहों से भी सूप व डालिया मांगवाया जा रहा है।उधर नारियल व्यवसायी भी अभी से नारियल का स्टॉक बढ़ाने में जुट गये हैं।
फल विक्रेता सूरज कुमार ने बताया कि केरल व कोलकाता से नारियल मांगया जाता है। छठ पूजा के दौरान नारियल की काफी मांग रहती है। इसलिए अभी से दुकानदार स्टॉक करना शुरू कर दिये हैं। पिछले साल की तुलना में पांच रुपये नारियल में तेजी आयी है। 30 रुपये में एक नारियल फिलहाल बिक रहा है। इसके अलावा केला 30 से 40 रुपये दर्जन, सेब 60 से 80 रुपये, अनार 130 से 140 रुपये किलो बिक रहा है। जगन्नाथ मंदिर के पुजारी सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत 31 अक्टूबर से होगी।


