#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : मुज़फ़्फ़रपुर ज़िला लीग ” सी डिवीज़न ” 2019-20 का पहला सेमीफाइनल मैच दिशा क्रिकेट एकेडमी बनाव शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब के बीच कांटी हाई स्कूल के खेल मैदान में खेला गया। टॉस जीत कर शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया । वहीं दिशा क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 7 विकेट खोकर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया, दिशा क्रिकेट एकेडमी की ओर से ऋतु ने 46 रनों और रोहित ने नाबाद 47 रनों के योगदान दिया, वहीं शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से गौतम और आशुतोष ने 2-2 विकेट प्राप्त किये, 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब की टीम 28.3 ओवरों में सभी विकेट खोते हुए 116 रन ही बना पाई, शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष ने 24 रन,आशुतोष ने 20 रन और तन्मय ने 15 रनों का योगदान दिया, वहीं दिशा क्रिकेट एकेडमी की ओर से अमन ने 4 विकेट और ऋतु ने 2 विकेट प्राप्त किये।

आज के मैच के प्लेयर ऑफ द मैच दिशा क्रिकेट एकेडमी के अमन और ऋतु इनदोनो को संयुक्त घोषित किया गया । आज के मैच में मुख्य अतिथि ज़िला क्रिकेट के सचिव श्री मनोज कुमार, और आज के मैच के अंपायर की भूमिका में रवि कुमार और सन्नी वर्मा थे ।



