MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बढ़ती आप’राधिक घट’नाओं पर मुजफ्फरपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार ने रो’ष प्रकट किया है. रेंज के आईजी गणेश कुमार मंगलवार को पुलिस के कार्यक’लापों की समीक्षा हेतु औचक नि’रीक्षण के दौरान सदर थाना पहुंचे थे.

हाल के दिनों में सदर थाना क्षेत्र में घ’टित हुई कई घट’नाओं ने पुलिस की कार्यशै’ली पर सवा’ल खड़े कर दिए हैं. गत सोमवार को थाना से महज 300 मीटर की दुरी पर लू’ट के दौरान एक व्यवसायी की ह’त्या के बाद मुजफ्फरपुर रेंज के आईजी गणेश कुमार ने स’ख्त रुख अख्ति’यार करते हुए सदर थाने का निरी’क्षण कर हाल के दिनों में घ’टित हुई आपरा’धिक घट’नाओं की समीक्षा की. समी’क्षा के दौरान आप’राधिक घट’नाओं में हुई अब तक हुई का’र्रवाइयों की जानकारी ली. सदर थाना क्षेत्र में गत 27 सितंबर और 5 अक्टूबर को हुए बैंक लू’ट कां’ड में अब तक हुई का’र्रवाइयों की अद्यतन रिपोर्ट की समी’क्षा भी की.
सदर थाना क्षेत्र अप’राधियों का सॉफ्ट टारगेट एरिया साबित हो रहा है. इलाके में लगातार हो रही आपरा’धिक घट’नाओं पर अंकु’श लगाने हेतु सदर थाना पुलिस द्वारा अब तक की गई का’र्रवाईयों पर असं’तोष जाहिर करते हुए आईजी ने आप’राधिक घट’नाओं में शामिल अपरा’धियों को चिन्हित करते हुए विशेष छा’पेमारी अभि’यान चलाकर अविलम्ब गिर’फ्तार करने के निर्देश दिए.
सदर थाना में समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार के साथ ही प्रभारी एसएसपी सह पुलिस अधीक्षक नगर नीरज कुमार सिंह और पुलिस उपाधीक्षक नगर रामनरेश पासवान भी उपस्थित थे. उन्होंने का’नून व्यवस्था बनाए रखते हुए हर हाल में अपरा’धियों के मन में क़ानून का भ’य पैदा करने के निदेश दिए हैं. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में जे’ल से छूटे अपरा’धियों का पुलिस स’त्यापन करें और उनकी वर्तमान की गतिवि’धियों पर पै’नी नजर बनाये रखें. किसी भी आपरा’धिक घटना में शामिल होने या संदि’ग्ध गतिवि’धियों में लि’प्त पाए जाने पर गिर’फ्तार कर उनके विरु’द्ध विधिसम्मत का’र्रवाई करें।

आईजी श्री कुमार ने ग’श्ती वाहनों को पूरी मु’स्तैदी से और सघन ग’श्ती करने का भी निर्देश दिया है, असा’माजिक त’त्वों पर का’र्रवाई के साथ ही इलाके के अपरा’धियों की सूची बना कर उनके खिलाफ स’ख्त का’र्रवाई करने के निदेश दिए. उन्होंने कार्य में लाप’रवाही बर’तने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी का’र्रवाई करने की चेता’वनी भी दी है.
इसके साथ ही बढ़ते आपरा’धिक घट’नाओं पर रोकथाम हेतु आईजी गणेश कुमार ने जिले के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही में बुधवार से अस्थायी पुलिस पि’केट खोलने के निर्देश दिये हैं. अप’राध जनित क्षेत्र के रूप में चिन्हित गोबरसही इलाके में पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर कल बुधवार से पुलिस पिकेट का शुभारम्भ कर दिया जायेगा, जिसमें एक पुअनि स्तर के एक पुलिस पदाधिकारी के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी जो सदर थानाध्यक्ष के अधीन कार्यरत होगी.

आईजी गणेश कुमार ने बताया कि सदर थाना पुलिस की कार्यशैली संतोष’प्रद नहीं है. लगातार घ’ट रही आप’राधिक घट’नाओं पर सदर थाना पुलिस द्वारा ब’रती जा रही शि’थिलता को लेकर आईजी द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किये गए हैं. उन्होंने थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में घटित आपरा’धिक घट’नाओं का जल्द से जल्द उद्भे’दन करने का आदेश भी दिया गया है. विदित हो की सदर थाना क्षेत्र अहियापुर थाना क्षेत्र के बाद दूसरा बड़ा अप’राध ज’नित क्षेत्र होने के साथ साथ संवे’दनशील इलाका रहा है. जिसके मद्देनज़र क’र्तव्य नि’र्वहन में लापर’वाही बरत’ने का दो’षी पाते हुए जनवरी से मई माह के दौरान दो थानाध्यक्षों को निलं’बित किया जा चुका है.

गौरतलब हो की अप’राध नियं’त्रण में लगातार वि’फल सा’बित रहे इंस्पेक्टर नवीन कुमार को मंगलवार 28 मई को रेंज के तत्कालीन डीआईजी रविंद्र कुमार ने निलं’बित कर दिया था. वर्तमान में वह सदर थाने के प्रभारी थे. सदर थाना में लगातार लू’ट व छि’नतई की घट’नाएं बढ़ने के बाद तत्कालीन जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान द्वारा बार-बार चेता’वनी देने के बावजूद वे अप’राध नियंत्रण में वि’फल साबित हो रहे थे.

इससे पूर्व 16 जनवरी को सोशल मीडिया में रुपये गिनते वीडियो वाय’रल होने के मामले में आइजी के निर्देश पर नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन द्वारा जाँ’चोंपरान्त दो’षी क’रार दिया था, जिसपर एसएसपी मनोज कुमार ने का’र्रवाई करते हुए उन्हें निलं’बित कर दिया था.