भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के 50वें संस्करण में सिनेमा जगत की पुराने जमाने से लेकर नए जमाने की कुछ बेहतरीन फिल्मों की ओपन एयर स्क्रीनिंग रखी जाएगी। ओपन स्क्रीनिंग के लिए कुल 14 फिल्मों का चयन हुआ है। 50वें आईएफएफआई की थीम ‘द जॉय ऑफ’ सिनेमा रखा गया है।

जॉगर्स पार्क, अल्टिन्हो में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्में-
चलती का नाम गाड़ी (1958)
पड़ोसन (1968)
अंदाज अपना अपना (1994)
हेरा-फेरी (2000)
चैन्नई एक्सप्रेस (2013)
बधाई हो (2018)
टोटल धमाल (2019)

मीरामार बीच में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्में-
नाचोम-इया कम्पासर (कोंकणी)
सुपर 30 (हिन्दी)
आनंदी गोपाल (मराठी)
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (हिन्दी)
हेलारो (गुजराती)
गली बॉय (हिन्दी)
एफ2- फन एंड फ्रस्ट्रेशन (तेलुगू)
