#BIHAR #INDIA : कोशी क़ा इकलौते सो रूम क़ा आज विधिवत उद्घाटन किया गया। सदर बजार के हटखोला रोड मे पीटर इंग्लैंड के सो रूम क़ा विधिवत उद्घाटन स्थानीय समाज सेबी हलधर चौधरी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

इस दौरान कम्पनी के अधिकारी कीर्ति रौशन ने कहा कि ये कोशी कमिश्नरी क़ा पहला सो रूम है जहां मेंस वियर की सामान उचित मूल्य पर मिलेगी साथ ही धनतेरस और दीपावली को देखते हुए ग्राहकों के लिए आकर्षक छूट की भी व्यवस्था की गयी है। उन्हो़ने कहा कि कम्पनी द्वारा जल्द ही कोशी के अन्य जिले मे भी सो रूम खोलने की कवायद शुरू की जायेगी। मालूम हो कि सुपौल सदर बजार मे पीटर इंग्लैंड के सो रूम खुल जाने से जहां आम लोगों को कम्पनी क़ा सामान आसानी से मिल जाएगा वहीं बड़े कम्पनी के सो रूम शहर कि भी गरिमा बढ़ाएगी।संचालक मनोरंजन चौधरी ने कहा कि उनकी पहली प्रथमिकता ग्राहकों कि संतुष्टि रहेगी।


