
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : जिले के कटरा में अप’राधी बेखौ’फ हो गए हैं और लगातार पुलिस को खुलेआ’म चुनौ’ती दे रहे हैं. बुधवार दोपहर कटरा में लू’ट के दौरान बाइक सवार अपरा’धियो ने गैस डिलीवरी मैन को ताब’ड़तोड़ कई गो’लियां मा’र दी, गंभीर रूप से घायल को इलाज़ के लिये निजी अस्प’ताल में भ’र्ती कराया गया है, जहाँ उसकी स्थि’ति चिं’ताजनक बताई जा रही है. दिन दहा’ड़े हुए इस कां’ड से फिर एक बार कटरा इलाके में दह’शत फैल गया है. पुलिस छानबीन की बात कह रही है.

मिली जानकारी के अनुसार मैठी स्थित प्रणति गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्यॉय संजय सिंह इलाके में गैस सिलिंडर का वितरण कर वापस कार्यालय जा रहे थे. इस बीच शिवदासपुर चौर के पास अपाचे बाइक सवार 3 अपरा’धियों ने ओव’रटेक कर गैस एजेंसी का ऑटो वाहन को रो’क लिया पिस्तौ’ल का भ’य दिखाकर गैस वितरण की बिक्री के रखे लगभग 60 हजार रूपए लू’ट लिए. जब डिलीवरी ब्यॉय संजय सिंह ने लू’टेरों का विरो’ध किया, तो अपरा’धियों ने ताब’ड़तोड़ गो’लियां बरसाते हुए पूरी की पूरी मैग’जीन खाली कर दी. घट’ना को अंजा’म देने के बाद सभी अप’राधी फ’रार हो गए.

स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर कटरा थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुँच कर घा’यल को आनन्-फानन में बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भ’र्ती कराया , जहाँ घा’यल की स्थिति बेहद चिं’ताजनक बताई जाती है. इला’ज कर रहे चिकित्सकों ने बताया की घा’यल संजय सिंह को सीने, पेट और सिर के पिछले हिस्से में कुल 5 गो’लियां लगी हैं. लू’ट के दौरान गो’ली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने अस्प’ताल और घट’नास्थल पर पहुँच कर घट’ना के बाबत जानकारी ली.

लू’ट के दौरान घा’यल संजय सिंह जिले के अहियापुर निवासी स्व. राजकरण सिंह का पुत्र बताया जाता है. संजय सिंह के भतीजे ने बताया कि गैस बांट कर वापस आने के क्रम में उजले रंग के अपाचे पर सवार तीन अपरा’धकर्मीयों ने पैसे लू’टने के क्रम में वि’रोध करने पर गो’लियां चलाई हैं. पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी के नेतृत्व में कटरा थाना की पुलिस घटना की जां’च-पड़ताल करते हुए अपरा’धियों को चि’न्हित करने की का’र्रवाई में जुट गई है.

बता दें की कटरा इलाके में अपरा’धियों के हौसले काफी बुलंद हैं, जहां अप’राधी थाना के समक्ष गो’लीबारी करने में तनिक भी सं’कोच नहीं करते. गौरतलब हो कि 21 व 26 मार्च को कटरा थाने के नजदीक कटरा बाजार, बैंक, दरगाह चौक व थाने के सामने मुख्य सड़क पर अपरा’धियों ने दिनदहाड़े लगभग एक दर्जन रा’उंड गो’लीबारी कर इलाके में दह’शत फैला दी थी. जिसके बाद व्यापारियों द्वारा अनिश्चिकालीन बन्दी का एलान किया था.

मामला संज्ञान में आने के बाद तत्कालीन जोनल आईजी नैयर हसनैन खान ने तत्कालीन पुलिस उप महानिरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह को कटरा में जां’च पड़ताल कर वस्तुस्थिति से अव’गत होते हुये अपरा’धियों के खिलाफ अभि’यान चलाये जाने के दिशा निर्देश जारी किये थे. स्थानीय निवासियों का कहना है कि कटरा में कई बेरो’जगार युवा अप’राध की राह पर चल पड़े हैं. वर्तमान दौर में कटरा अब कु’ख्यात अपरा’धियों का गढ़ माना जाने लगा है, जहाँ फा’यरिंग-लू’ट आम बात हो गई है.

#DGP BIHAR #DGP GUPTESHWAR PANDEY #IG NAYYAR HASNAIN KHAN #DSP EAST #KATRA ME LOOT #KATRA ME FIRING #LOOT KE DAURAN GOLI MAARI #SSP MUZAFFARPUR #CITY SP