MUZAFFARPUR : यातायात थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर अतिक्र’मणकारी उ’ड़ा रहे प्रशासन की खि’ल्ली, प्रशासन बनी मू’कदर्शक

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : शहर को जा’म से मुक्ति दिलाने के अभियान के तहत अतिक्र’मण हटाओ अभि’यान सिर्फ गरीबों के लिए नहीं वरण अमी’रों के लिए भी होना चाहिए. इस मामले में फुटपाथी दुकानदार संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुदुस ने कहा की प्रशासन द्वारा अब तक जो अतिक्र’मण साफ किया गया है उससे केवल गरीब तबके के लोग ही प्रभा’वित हुए हैं.

जिला प्रशासन द्वारा फुटपाथ पर दुकानें लगाने वाले दुकानदारों को अलग से जगह मुहै’या कराई जाये जिससे फुटपाथी दुकानदार अपने और अपने परिवार का जीवकोपार्जन कर सकें. कल्याणी चौक के फुटपाथी दुकानदारों का कहना है की अमीर लोगों द्वारा अतिक्र’मण कर मार्केट काम्प्लेक्स और बिल्डिंग तक बना लिए हैं. उन पर कोई का’र्रवाई नहीं होती. प्रशासन हमारी दुकानें, हटाने में देर नहीं करता. अतिक्र’मण हटाना ही है तो सही मायने में बगैर प’क्षपात किए अभि’यान चलाया जाना चाहिए. सिर्फ दुकानों के बाहर लगे करकट आदि हटाने से शहर अतिक्र’मणमुक्त नहीं होगा.

सरैयागंज से मोतीझील की और जाने वाली सड़क जो इलेक्ट्रॉनिक मंडी के नाम से प्रचलित है, वहां के व्यवसायी सड़क के दोनों ओर तोरण द्वार बनवा कर फुटपाथ के साथ ही सड़क तक को अतिक्र’मित कर अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सजा रखे हैं. सड़क अतिक्रमण के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक दुकानों के मालवाहक ऑटो जो सामानों की होम डिलीवरी करते हैं और गोदाम से दुकान तक दिन भर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ढोते हैं, दुकान के सामने ही लगे रहते हैं. जिससे दिन भर सड़क जा’म की स्थिति बनी रहती है.

व्यवसायियों में जैसे हो’ड़ मची हो की फुटपाथ से आगे आधी सड़क तक अतिक्र’मण कर कौन अपने फ्रिज, रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन रख सकता है. मानो जैसे जिला प्रशासन ने सड़क अतिक्र’मण कर जा’म लगवाने वालों के लिए इनाम की घोष’णा कर रखी हो.

और ये सब हो रहा है यातायात थाना, एससीएसटी थाना, पुलिस उपाधीक्षक पूर्वी, पुलिस उपाधीक्षक नगर और नगर थाना से चंद कदमो की दुरी पर. मालूम हो की उक्त रोड में दो-दो बैंक, स्कूल, बिजली विभाग का कार्यालय, नगर थाना, अप’राध अनुस’न्धान विभाग का कार्यालय, एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल कार्यालय स्थित है, बावजूद प्रशासन मौन बना है.

शहर की ह्रदय स्थली कल्याणी चौक से मोतीझील जाने वाली मुख्य सड़क जहां शुरू होती है, ठीक वही शुक्ला एम्पोरियम नामक मार्किट काम्प्लेक्स के बाहर आधी सड़क तक अवैध पार्किंग की व्यवस्था है, जिससे आधी से अधिक सड़के बा’धित रहती हैं, और जा’म को समस्या दिन भर बनी रहती है.

अतिक्र’मण हटाने के दौरान स्थानीय लोगो द्वारा शि’कायत करने पर अधिकारी ने कहा था की अभि’यान के दौरान अभी हमारे साथ परिवहन विभाग के टीम शामिल नहीं है. रविवार से अतिक्रमण रीटेन्शन टीम कार्य करेगी और अवै’ध पार्किंग कर रोड जा’म करने वालों के खि’लाफ का’र्रवाई करेगी, पर मामले में अब तक कोई का’र्रवाई नहीं हुयी. स्थिति जस की तस बनी है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन पर प’क्षपात का आ’रोप भी लगाया था.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading