बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज ने बीते दिनों एक बयान को लेकर निशाने पर आ गए थे। उन्होंने रामलीला की तुलना चाइल्ड पॉर्न से की थी। उन्होंने कहा था कि इससे अल्पसंख्यकों में ड’र का मा’हौल फैलता है। इस बयान के बाद प्रकाश राज की मु’श्किलें बढ़ गई हैं, उनके खि’लाफ शि’कायत दी गई है।

प्रकाश राज न्यूज 18 के कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा- ‘ये बेहूदा है कि हेलीकॉप्टर एक पुष्पक विमान है। उसमें तीन मॉडल मेकअप करके राम, लक्ष्मण और सीता बनकर आते हैं। फिर लोग उनकी पूजा करते हैं। मैं इस देश में ये सब नहीं देखना चाहता हूं। ये वा’हियात है।

‘ प्रकाश राज की इस बात पर एंकर ने कहा कि कैसे वे रामलीला के मंचन को चाइल्ड पॉर्न से तुलना कर रहे हैं? इस पर प्रकाश राज बोले- ‘रामलीला जैसे कार्यक्रम हमारे समाज के लिए सही नहीं हैं। ये अल्पसंख्यकों में डर का माहौल पैदा करते हैं। मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं। मैं जानता हूं कि क्या संस्कृति है और क्या नहीं।
