बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए दिवाली ऑफर पेश किया है। कंपनी के नए ऑफर के तहत लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
वहीं, उपभोक्ता इस फेस्टिवल ऑफर के जरिए पूरे भारत में किसी भी लैंडलाइन और मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकेंगे। लेकिन यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी ने भारत फाइबर एक्सटेशन प्लान पेश किए हैं, जिसके जरिए शहर और गांव में इंटरनेट की पहुंच बढ़ाई जा सकेगी।

दिवाली के खास अवसर पर बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए नया ऑफर टेलीकॉम बाजार में उतारा है। हालाकिं, उपभोक्ता इस ऑफर का लाभ 27 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक उठा सकेंगे। इसके अलावा कंपनी भारत फाइबर नेट के साथ umbrella coverage इंश्योरेंस कवरेज भी देगी, जो मार्च 2020 में शुरू हो जाएगा।
इससे पहले बीएसएनएल ने 429, 485 और 666 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया था। इन डाटा पैक्स में दिल्ली और मुंबई के यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिली हैं।