#BIHAR #INDIA : बीपीएससी से अनुशंसित बहाली अब तक नहीं : 2007 में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग को समाप्त कर दिया गया था। 2017 में एक विधेयक पास कर इस आयोग का पुन: गठन किया गया। नए कानून के मुताबिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आयोग ही करेगी। इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग को यह जिम्मेदारी दी गई थी। 2014 में बीपीएससी ने 3364 शिक्षकों के खाली पदों पर बहाली के लिए आवेदन निकाला था। 2015 इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हुई थी लेकिन कई विवादों के चलते यह बहाली अब तक रुकी हुई है।

विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के खाली पद
भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर – 1160
जयप्रकाश यूनिवर्सिटी छपरा – 636
वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी आरा – 596
भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा- 698
मौलाना मजहरूल हक यूनिवर्सिटी, पटना – 55
पटना यूनिवर्सिटी, पटना – 492
मगध यूनिवर्सिटी, गया – 1443
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी- 1199
तिलक मांझी यूनिवर्सिटी, भागलपुर – 803
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी – 380


