#PATNA #BIHAR #INDIA : पटना के गंगा किनारे 76 घाटों पर इस बार छठ व्रति अर्घ्य देंगे। दानापुर के पांच घाट मिलकर पूजा के लिए कुल 81 घाट तैयार किए गए हैं। 22 घाट खतरनाक भी घोषित किए जा चुके हैं। मगर आश्चर्य की बात यह है कि यह सब जानकारी सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने वालों को मिल पा रहा है। हर घाट पर सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी है। जरूरत पड़ने पर सीधा अफसरों को फोन लगाने की सुविधा दी गई है। मगर आईओएस (आई फोन) और विंडोज इस्तेमाल करने वाले मोबाइल उपभोक्ता इस जानकारी से अनभिज्ञ हैं। उन्हें इस बार छठ में इसकी जानकारी मिलना भी संभव नहीं है। इस एप के माध्यम से घाट की लंबाई, पार्किंग और मुख्य सड़क से दूरी की भी जानकारी एक क्लिक में मिल जा रही है। बिना जानकारी के लोग खतरनाक घाट पर न चलें जाएं। इसके लिए घाट को लाल कपड़े से घेरकर पानी में उतरने से रोक लगा दिया गया है।


