
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : सूर्योपासना के महापर्व छठ के अवसर खरीदारी के लिए जिले के विभिन्न बाजारों में भी’ड़ रही. छठ पर्व के मौके पर शहर के मोतीझील, कल्याणी, क्लब रोड, हरिसभा चौक, सरैयागंज, कम्पनीबाग, पंकज मार्केट समेत मुख्य बाजार में सुबह 11 बजे से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे कई स्थानों पर जा’म की स्थिति बनी रही. छठ महापर्व के अवसर पर लोग ज’मकर खरीदारी कर रहे हैं.

छठ पर्व के मद्देनजर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु पुलिस के साथ ही प्रशासन भी सतर्क हो गया है. वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के दिशा-निर्देशानुसार छठ पर्व के अवसर पर शहर की या’तायात व्यवस्था में परि’वर्तन किया गया है. 30 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक के लिए शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है.

एसएसपी ने वाहन पार्किंग हेतु आधा दर्जन से अधिक स्थलों को चि’न्हित करते हुए शहरवासियों से खरीदारी के दौरान सडकों पर अवै’ध रूप से वाहन पार्किंग न करने की सला’ह दी थी. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में लंगट सिंह कॉलेज, मिठनपुरा के जिला स्कूल, हरिसभा चौक में मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल, कम्पनीबाग में मुजफ्फरपुर क्लब, आमगोला में ओरियंट क्लब और मोतीझील में बी बी कॉलेजियट स्कूल के मैदान में वाहन पड़ाव हेतु स्थल निर्धा’रित किया गया है.

एसएसपी ने निदे’शित किया है की सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामी और कर्मचारी भी प्रशासन द्वारा निर्धा’रित वाहन पड़ा’व स्थल पर ही वाहन पार्क करेंगे. तीन व चार पहिया वाहनों के लिए कई रूटों पर प्रतिब’न्ध लगाया गया है, जिनमे कम्पनीबाग मोड़ से सरैयागंज टावर, कम्पनीबाग से हॉस्पिटल रोड, स्टेशन से मोतीझील, कलमबाग चौक से मोतीझील, हरिसभा से मोतीझील, छोटी कल्याणी से मोतीझील, अखाड़ाघाट से सरैयागंज टावर, पुराणी बाजार चौक से गोला रोड, रामदयालु सिंह कॉलेज से अघोरिया बाजार रोड शामिल हैं.

वहीं 30 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश प्रातः 7 बजे से रात्रि 10 तक के लिए पू’र्णतः प्रतिबं’धित रहेगा. साथ ही प्रतिबं’धित मार्गों पर प्रतिबं’धित वाहनों का प्रवेश प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक वर्जित रहेगा तथा केवल दो पहिया वाहन, रिक्शा, ठेला का प्रवेश होगा. प्रतिबं’धित मार्गो में वाहनों के प्रवेश पर मोटरयान अधि’नियम की सुसं’गत धा’राओं के तहत विधिसम्मत का’र्रवाई की जाएगी.

जिला प्रशासन द्वारा चेतावनी देने के बावजूद कई प्रतिष्ठानों के स्वामी, कर्मियों और खरीदारी करने वालों के वाहन सड़क पर अवै’ध पार्किंग में लगी दिखी. नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष स्वयं घूम घूम कर माइकिंग कर लोगों से सड़क पर अवै’ध पार्किंग न करने की अपी’ल करते दिखे. उन्होंने चेता’वनी देते हुए कहा की खरीदारी करने वाले व प्रतिष्ठानों के स्वामी व कर्मी अपने अपने वाहन प्रशासन द्वारा निर्धा’रित पार्किंग स्थल पर ही लगावें.

बावजूद कई लोगों ने इसे अनसु’ना किया, जिसके परिणाम स्वरुप पुलिस बल द्वारा कई वाहनों के प्लग कैप खोल लिए गए और थाना पर संप’र्क करने को कहा. शहर के सभी बाजारों एवं चौक-चौराहों पर छठ पर्व के मद्देनजर फल व प्रसाद से संबंधित दुकानें सड़क किनारे लगायी गयी हैं. ऐसे में कई जगह जा’म की स्थित बनी रही.




