#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : मुजफ्फरपुर ज़िला लीग बी डिवीजन के मैच में आइडियल और क्लासिक क्लब ने धमाके दार आगाज करते हुये जीत दर्ज की। ज़िला स्कूल के मैदान में टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्लासिक क्रिकेट क्लब , पांच विकेट के नुक्सान पर 30ओवर में 166 रन बनाया, रोहित-55, रवि-31, धीरज-32 रन बनाया, यूंथ क्रिकेट अकेडमी तरफ से अशिफ-2,शिवम, अनिकेत्ं,कैफ-1-1 विकेट प्राप्त किया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूंथ क्रिकेट की पूरी टीम 106रन पर ऑल आउट हो ग्यी ,अयान-31, शिवम-20, रन बनाया, क्लासिक क्रिकेट क्लब की तरफ से अम्रेश-4, कार्तिक-3 और गोलू-1ने विकेट प्राप्त किया, क्लासिक क्लब ने ये मैच 60रन से जीत लिया,रोहित को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया।

मैच के अम्पायर उदय चंद्रा व राहुल थे झपहां फिजिकल कालेज मैदान में खेले गये मैच में आइडियल क्रिकेट क्लब ने पिककू रेड को आठ विकेट से हराकर शानदार शुरूआत की। मैच में पहले खेलते हुये पीसीए रेड महज 85 रन बनाकर आउट हो गयी। अंगद ने घा’तक गेंदबाजी करते हुए पाँच विकेट झटके। जबाब में आइडियल ने दो विकेट खोकर विजयी लक्ष्य पा लिया। सफदर और अंकित ने एक एक विकेट हासिल किया। मैन ऑफ द मैच अंगद रहे। मैच के अम्पायर मनोज कुमार और रीतिक थे।


