MUZAFFARPUR : छठ के मद्देनजर सभी तैयारियां पूर्ण, सुर’क्षा एवं वि’धि- व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अल’र्ट 

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : महापर्व छठ के अवसर पर जिले में सुर’क्षा एवं वि’धि- व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अल’र्ट है। स्वयं जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष, वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार एवं पश्चिमी अनिल कुमार दास, अपर समाहर्ता, आपदा अतुल कुमार वर्मा तथा अन्य वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी के द्वारा नियमित रूप से घाटों का निरी’क्षण किया जा रहा है और हालात का जाय’जा लिया जा रहा है।

साथ ही संबंधित पदाधिकारियो को आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि शांति व्यवस्था और वि’धि -व्यवस्था संधारण को लेकर किसी भी तरह की को’ताही और लाप’रवाही बर्दा’श्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर सभी आव’श्यक तैया’रियां मुक’म्मल की जा रही है और इस संबंध में आव’श्यक निर्दे’श भी दिए गए हैं। पर्व के अवसर पर अफ’वाह फै’लाने वाले पर कड़ी नज’र रखी जा रही है।

इस महापर्व के अवसर पर वि’धि-व्यवस्था संधा’रण के दृष्टिकोण से 01 नवम्बर के अपराहन दो बजे से 03 नवम्बर को पूर्वाहन 10 बजे तक नाव परिचालन पर पूर्ण प्रतिबं’ध रहेगा। दोनो अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि नदियों, तालाबो और घाटों पर पर्याप्त नावों, प्रशिक्षित नाविक एवं गो’ताखोरों की तैनाती के साथ नावों पर ला’इफ जैकेट एवं घाटों पर महाजा’ल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। प्रशिक्षित नाविक और गोताखोर सरकारी नावों पर गश्ती करेंगे। मोटरवोट से भी पेट्रो’लिंग की जाएगी।

MUZAFFARPUR : छठ में यातायात व्यवस्था में परिवर्तन, अपी’ल करने के बावजूद सड़कों पर हो रही अवै’ध पार्किंग

घाटों पर पटाखों की बिक्री या पटाखा छोड़ने पर प्रतिबं’ध लगाया गया है। मेले या भी’ड़-भाड़ वाले स्थलों पर कोई भी सिलें’डर या वि’स्फोटक रखने पर भी प्रतिबं’ध होगा। नदियों में मोटर वोट से पेट्रो’लिंग के निर्दे’श दिए गए है। ग्रामीण क्षेत्रो में सभी घाटों पर वॉच टॉवर एवं बैरि’केडिंग की व्यवस्था बीडीओ/सीओ/थानाध्यक्ष करेंगे जबकिं शहरी क्षेत्र में बैरि’केडिंग करने का निर्देश नगर आयुक्त को जबकिं वॉ’च टॉवर की व्यवस्था भवन प्रमंडल के द्वारा सुनिश्चित की जानी है।

घाटों पर स्वास्थ्य शिविर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जाएंगे। इस आशय का निर्देश डीएम द्वारा सीएस को दिया गया है साथ ही निर्दे’श दिया गया है कि सभी आवश्यक दवा’इया/उपक’रण एवं एम्बु’लेंस की व्यवस्था सुनिश्चित रखे। सभी पीएचसी में पर्याप्त संख्या में डॉ’क्टर की उपस्थिति अनिवार्य होगी। छे’ड़-छा’ड़ करने वाले और मनच’लों पर प्रशासन की पै’नी नज’र रहेगी। अ’ग्निश’मन पदाधिकारी को भी पूरी तैयारी के साथ अल’र्ट रहने के निर्देश दिए गए है।

अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी अपने-अपने क्षेत्र के वि’धि -व्यवस्था के सामान्य प्रभार में रहेंगे। स्थानीय पीआईआर में जिला नियं’त्रण कक्ष बनाया गया है जो 01 नवम्बर के अपराह्न 02 बजे से 3 नवम्बर के पूर्वाहन 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्र’ण कक्ष का दूरभाष 0621-2212377 एवं 2216275 है।

वही विशेष परिस्थिति से निप’टने के लिए अखाड़ा घाट, आश्रम घाट, सिकंदरपुर सीढ़ी घाट, साहू पोखर, रामदयालु पोखर, पड़ाव पोखर, करबला घाट, दादर घाट एवं लकड़ी ढाही घाट में मिनी नियं’त्रण कक्ष बनाये गए है। छठ महापर्व को लेकर शांति एवं वि’धि -व्यवस्था संधा’रण हेतु संवेद’नशील और सभी महत्वपूर्ण स्थ’लों पर था’नावार जिले में कुल 40 स्टैटिक दंडाधिकारी,95 सूचना संग्रहण तथा समन्वय स्थापित करने हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तथा 291 पुलिस पदाधिकारी तथा पर्या’प्त संख्या में पुलिस ब’ल की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी पदाधिकारियो की छु’ट्टियां र’द्द कर दी गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading