#BIHAR #INDIA : रेल यात्रियों को बड़ी राहत! सहरसा और भागलपुर के बीच अप-डाउन डेमू स्पेशल ट्रेन बुधवार से चलने लगी है। डेमू ट्रेन 25 जनवरी 2020 तक रोजाना चलेगी।सहरसा से भागलपुर के लिए पहले भी स्पेशल ट्रेन चली थी। एक इंटरसिटी स्पेशल की समयावधि को विस्तार देकर लगातार चलाया था। लेकिन राजस्व कम मिलने के कारण इसका परिचालन बंद कर दिया गया। डेमू स्पेशल का परिचालन नियमित हो इसके लिए लोगों को जहां टिकट लेकर सफर करने की जरूरत है। वहीं रेलवे भी लोगों की जरूरत मुताबिक इसका परिचालन नियमित ट्रेन के रूप में कर दे तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि पूर्व मध्य रेल ने डेमू स्पेशल यात्रियों की सुविधा के लिए 88 ट्रिप डेमू ट्रेन दोनों तरह से चलाने का निर्णय लिया है। समस्तीपुर मंडल द्वारा परिचालित डेमू ट्रेन का मेंटेनेंस सोनपुर में होगा।

ईसीआर के सीपीआरओ राजेश कुमार और समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सहरसा से आठ बोगी वाली डेमू स्पेशल 05502 सुबह 7.40 बजे खुलेगी। खगड़िया सुबह 8.55, मुंगेर 10, सुल्तानगंज 12.03 और भागलपुर दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी। भागलपुर से ट्रेन नंबर 05501 शाम साढ़े 4 बजे खुलेगी। सुल्तानगंज 4.53, मुंगेर 5.45, खगड़िया शाम 6.18 और सहरसा रात नौ बजे पहुंचेगी। बता दें कि इस ट्रेन के चलने से बाबानगरी जाने वाले कोसी क्षेत्र के श्रद्धालुओं को सुल्तानगंज स्टेशन उतरकर जल भरने में सहूलियत होगी। व्यापारियों का एक दिन में भागलपुर, नाथनगर पहुंचकर वापस लौटना आसान होगा।
सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, उमेशनगर, सबदलपुर, मुंगेर, सुल्तानगंज स्टेशन पर डेमू स्पेशल ट्रेन रुकेगी।

Like this:
Like Loading...