हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार और खूं’खार वि’लेन कहे जाने वाली दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी पहली फिल्म ‘ये साली आशिकी’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ट्रेलर रिलीज के दौरान वर्धन पुरी ने अपने दादा यानी अभिनेता अमरीश पुरी को लेकर ढेर सारी बातें की ।

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार वर्धन पुरी ने अमरीश पुरी की बातों को याद करते हुए कहा- मेरे दादा जी ने मुझे सलाह दी थी कि कई कलाकार जो एक थिएटर की पृष्ठभूमि से फिल्मों में आते हैं, वे थिएटर की तैयारी को भूल जाते हैं। वो स्टार की तरह पेश आने और फिजूल पार्टी करने लगते हैं।

मेरे दादा जी ने मुझसे कहा था कि तुम इन सभी चीजों में मत घूसना। इन सभी चीजें को केवल पेशे के हिस्से के रूप में करना लेकिन इसे जिंदगी का हिस्सा मत बनाना क्योंकि तुम ये मत भूलना कि एक कलाकार हो है। वर्धन पुरी ने अनरीश पुरी के बारे में आगे बताते हुए कहा- हमेशा उसी तरह से व्यवहार करना जैसे आप अपनी जड़ों में हैं। अगर तुम ऐसा करते हो तो तुम्हारे असफल होने के मौके बहुत कम होते हैं इसलिए मेरे दादा जी अपनी इन बातों को बाइबिल बोलते थे।