80 के दशक की मशहूर अदाकारा लंबे समय बाद फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं। फिल्म ‘पानीपत’ में पदि्मनी गोपिका बाई का रोल निभा रही हैं । हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें पदि्मनी की झलक दिखाई दी थी ।

अब लता मंगेशकर ने पद्मिनी कोल्हापुरी को लेकर एक ट्वीट किया है । इसमें उन्होंने लिखा, ‘नमस्कार । मेरी भांजी पद्मिनी कोल्हापुरी एक बहुत अच्छी कलाकार है । अब वो पानीपत फिल्म में गोपिका बाई का किरदार निभा रही हैं । मैं पद्मिनी को आशीर्वाद देती हूं । साथ ही आशुतोष और उनकी टीम को शुभकामनाएं देती हूं ।’

इस ट्वीट के साथ लता ने पद्मिनी का लुक भी शेयर किया । असल में पद्मिनी लगभग छह साल बाद के ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं । फिल्म ‘प्रेम रोग’ से लेकर ‘वो सात दिन’ और ‘विधाता’ तक सभी फिल्मों में पद्मिनी के काम को सराहा गया है।