#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग बी डिवीजन में रविवार को खेले गये मैच में दिशा क्रिकेट एकेडमी ने क्लासिक क्रिकेट क्लब को दो विकेट से हराकर दूसरी जीत दर्ज की । वहीं जिला स्कूल मैदान में तेजस क्रिकेट क्लब के मैदान में नहीं आने के कारण आइसीए लायन को वाक् ओवर देने का निर्णय लिया गया। काँटी हाई स्कूल मैदान में टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्लासिक क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 19 ओवर में 95 रन बनाकर आउट हो गयी। रवि ने 28 रनों का योगदान दिया। विक्रम ने 16 और शाश्वत 13 रन बनाए।

गुडडू ने चार विकेट झटके। विवेक और कवच ने दो दो तथा दिपांस और हर्ष ने एक एक विकेट प्राप्त किया। जबाब में दिशा एकेडमी ने उतार चढाव भरा मुकाबला 15.4 ओवर में आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऋतु 18,विकास 17 और दिपांस ने नाबाद 15 रन बनाकर टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिला दी। नवीन ने तीन, रवि ने दो तथा कार्तिक व शाश्वत ने एक एक विकेट प्राप्त किया। मैच के अम्पायर मनोज कुमार और राहुल कुमार थे।

