SC CGL 2017 Final Result: कर्मचारी चयन आयोग ने आज SSC CGL परीक्षा 2017 के इंतजार के बीच एसएससी सीजीएल 2017 की फाइनल वैकेंसी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2017 भर्ती के तहत खाली पदों का विवरण और उनकी संख्या दी गई है। एसएससी ने यह भी स्पष्ठ किया है यहां दिया गया फाइनल वैकेंसी लिस्ट का विवरण में राज्यों की एसएससी की वैकेंसी शामिल नहीं की गई। यानी कि यहां दिया जा रहा एसएससी सीजीएल 2017 की वैकेंसी लिस्ट केवल केंद्रीय एसएससी की हैं।


