MUZAFFARPUR : रेंज आईजी ने की चारों जिले के डीएसपी मुख्यालय के साथ समी’क्षा बैठक, म’द्य निषे’ध मामलों में दिए आवश्यक दिशा निर्देश

WhatsApp Image 2019-11-18 at 15.16.47MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : सोमवार को तिरहुत रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गणेश कुमार ने रेंज के मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली जिलों के पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय और म’द्य निषे’ध विभाग के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ म’द्य निषे’ध से सम्बंधित मामलों पर एक समी’क्षात्मक बैठक की.WhatsApp Image 2019-11-18 at 15.16.29बैठक के दौरान रेंज के आईजी गणेश कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों से अवै’ध शरा’ब ज’प्ती की विन’ष्टता, ज’प्त वाहनों और उसकी नी’लामी, विशेष न्यायालयों में चल रहें ट्रा’यल एवं अवै’ध धं’धे में शामिल धंधेबा’जों के बारे में तथा वाहनों की ज’ब्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. 10K Followersबैठक के दौरान उन्होंने कहा की अवै’ध श’राब के धं’धे से जुड़े माफि’याओं की गिर’फ्तारी के लिए समन्वय बनाकर ती’व्रता से काम करें. पुलिस के का’र्रवाई पर जनता का संतो’षजनक होना जरुरी है. जो भी व्यक्ति अवै’ध श’राब के धं’धे और धंधेबा’जों से जुड़े हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार’वाई करें.IG_Ganesh Kumarम’द्य नि’षेध से जुड़े मामलों में संबंधित विभाग बेहतर समन्वय के साथ काम करें ताकि इस अवै’ध धंधे पर ल’गाम लगाया जा सके. उन्होंने म’द्य निषे’ध विभाग और पुलिस का’र्रवाई के दौरान अवै’ध श’राब बराम’दगी के साथ ज’प्त वाहनों की विभागीय कार्यानुसार अवि’लम्ब नीला’मी करने के निदेश दिए जिससे राज’स्व की प्राप्ति हो और थाना परिसर, मालखाना और आबकारी परिसर मु’क्त हो सके. rama hardware ads 1उन्होंने सभी जिलों के न्या’यालयों में चल रहे म’द्य निषेध के मामलों में अब तक हुई का’र्रवाइयों यथा, अब तक कितने दो’षियों को स’जा हुई, ट्रा’यल, न्या’यालयों और थानों आदि में लं’बित मामलों की अद्यतन स्थिति की भी विस्तार से समी’क्षा की. साथ ही म’द्य निषेध मामलों में द’र्ज प्राथ’मिकी के अनुसार अब तक हुई का’र्रवाइयों और अनु’सन्धान की जानकारी लेते हुए तेज गति से अनु’सन्धान कर दो’षियों के वि’रुद्ध पर्याप्त सा’क्ष्य इकठ्ठा कर न्यायालय में चार्जशी’ट दा’खिल करने के निर्देश दिए जिससे उनकी ज़मा’नत न हो सके और मामले में उन्हें अवि’लम्ब स’जा सुनाई जा सके.Ad_1.jpgरेंज के आईजी श्री कुमार ने म’द्य निषे’ध मामलों में सभी जिलों में अब तक हुई का’र्रवाई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की भी समीक्षा की. आईजी श्री कुमार ने बैठक में शरा’बबं’दी संबंधित मामलों का तेजी से नि’ष्पादन के लिए विशेष वकील और विशेष अदालत के गठन के साथ शराब की तस्क’री और कारोबार रो’कने के लिए समन्वित का’र्रवाई करने काे भी निर्देश दिये.शरा’ब से जुड़े मामलों की मॉनिटरिंग व इसके त्वरित निष्पादन के लिए सभी जिले में म’द्य निषेध से सम्बंधित मामले पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के अधीन हैं. श’राब से जुड़े मामलों को लेकर उन्हें विशेष दायित्व दिया गया है, जिसे देखते हुये वे ऐसे मामलों पर स्वतः संज्ञान लेकर का’र्रवाई सुनि’श्चित करेंगे.Tarunabha_15design 1

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading