MUZAFFARPUR : एडीजी ने प्रशिक्षणरत दं’गा नि’रोधी वाहिनियों का किया निरीक्षण, कहा-दं’गा निरो’धी प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित होगा बीएमपी 6

WhatsApp Image 2019-11-22 at 15.14.14

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले के बीएमपी 6 में दं’गों को नियं’त्रित करने के लिए रै’पिड एक्शन फो’र्स की तर्ज पर दं’गा नि’रोधी रिजर्व बल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 3 वाहिनियों के प्रशि’क्षण का निरिक्षण करने अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) अमित कुमार पहुंचे. निरिक्ष’णोपरांत उन्होंने प्रशि’क्षण कार्य और प्रक्रिया पर सं’तोष जताया और कहा की सका’रात्मक और उम्मीद से बेहतर प्रगति हुई है. इससे पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर भी दिया गया.

WhatsApp Image 2019-11-22 at 15.14.15

इस दौरान मीडिया को सम्बोधित करते हुए एडीजी लॉ एंड आर्डर अमित कुमार ने कहा कि सूबे में बेहतर वि’धि व्यवस्था संधारण हेतु राज्य सरकार के आदेशानुसार पूरे बिहार के सभी थानों में विधि व्यवस्था व अनुसं’धान का कार्य अलग-अलग कर दिया है. इसी प्रक्रि’या के तहत बीएमपी की 3 बटालियन को रै’पिड एक्शन फोर्स की तर्ज पर दं’गा नि’रोधी बटालियन के रूप में विकसित करने के आदेश के आलोक में मुजफ्फरपुर स्थित बीएमपी 6 में प्रशि’क्षण दिया जा रहा है.

WhatsApp Image 2019-11-22 at 15.14.16

बिहार सैन्य पुलिस की 3 वाहिनियों क्रमशः मुजफ्फरपुर की बिहार सैन्य पुलिस-6, सासाराम की महिला सश’स्त्र पुलिस वाहिनी और कटिहार की बिहार सैन्य पुलिस-7 को विशेषीकृत दं’गा नि’रोधी वाहिनियों के रुप में विकसित किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर की बिहार सैन्य पुलिस-6 मुख्य प्रशिक्षण बटालियन भी होगी, क्योंकि बीएमपी-6 को मुख्य प्रशिक्षण केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो राज्य के सभी दं’गा निरो’धी बल के प्रशिक्षण हेतु चयनित है, जिसकी प्रक्रिया की शुरुआत काफी पहले से प्रारम्भ हो चुकी है.

10K Followers

इस समयावधि में दो कंपनियों का प्रशि’क्षण कार्य पूर्ण भी हो चुका है. बटालियन को सुर’क्षात्मक उपकरण, उन्नत और आधुनिक हथि’यार उपलब्ध कराने के साथ ही वाहन भी मुहै’या करा दिए गए हैं, जो प्रशि’क्षणोपरांत तैनाती हेतु पूर्णतः तैयार है. एडीजी ने बताया की व्यवस्थाओं की समीक्षा करने और अग्रे’त्तर प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु बीएमपी 6 के पदाधिकारियों और जवानों से विस्तृत चर्चा करने और निरीक्ष’णोपरांत मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई आवश्यक दिशा-नि’र्देश दिए गए हैं.

Tarunabha_15

उन्होंने बताया की प्रथम चरण के डेवलपमेन्ट हेतु 31 दिसम्बर 2019 की तिथि पूर्व निर्धा’रित है, इस दौरान बटालियन की चार कम्पनियाँ प्रशिक्षण पूर्ण कर लेंगी और इसके उपरांत राज्य सरकार इनकी तैनाती प्रभावित जिलों में कर सकेगी. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा की आगामी त्योहारों यथा होली, रामनवमी आदि तक बिहार सैन्य पुलिस की तीनों बटालियन क्रमशः मुजफ्फरपुर की बिहार सैन्य पुलिस-6, सासाराम की महिला सश’स्त्र पुलिस वाहिनी और कटिहार की बिहार सैन्य पुलिस-7 को विशेषीकृत दं’गा नि’रोधी वाहि’नियों के रुप में उन्नत हो तैनाती हेतु तैयार हो जाएँगी.

rama-hardware-ads-18749239008401740369.jpg

गौरतलब हो कि 9 अगस्त को राज्य सरकार के निर्देश पर गृह विभाग ने सूबे में होने वाले दं’गों को नियं’त्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स’ की तर्ज पर दं’गा निरोधी रिजर्व बल (डीएआरपी) का गठन करने के निर्देश पारित किये थे, जो किसी भी धार्मिक और साम्प्र’दायिक तना’व, जातीय तना’व, आंदो’लन, बं’द, हड़’ताल आदि से उत्पन्न परिस्थितियों से निप’टने और आक’स्मिक स्थिति में किसी भी प्रकार की विधि व्यवस्था की स्थिति की नियं’त्रित करेंगे.

design 1

vlcc gola road ad 18726676451004643438..jpg

 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading