बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 13 में कई रोमांचक मोड़ देखने को मिल रहे हैं । कंटेस्टेंट अभी तक गुट बनाकर गेम खेल रहे थे लेकिन अब इन गुटों में दरार आने लगी है।
शहनाज गिल और हिमांशी खुराना दुश्मन होकर भी एक साथ खेल रही थीं लेकिन अब दोनों की दु’श्मनी खुलकर सामने आ गई है । घर के अंदर दोनों ने ऐसा बवाल मचाया कि हाथा-पाई की नौबत आ गई । हिमांशी को घर में आए दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने शहनाज से ठीक से बात तक नहीं की है।

हाल ही में एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों बुरी तरह ल’ड़ती नजर आ रही हैं । अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा की हिमांशी और शहनाज किसी बात पर आमने सामने आ जाएंगी। हिमांशी, शहनाज से कहेंगी कि ‘बाहर छोड़ दिया था न तुम्हें’।
इसके बाद शहनाज, हिमांशी पर बुरी तरह भ’ड़क जाएंगी और दोनों के बीच ती’खी बहस होगी। इस दौरान हिमांशी अपना आपा खो देंगी और शहनाज को ध’क्का मा’र देंगी। वहीं शहनाज भी अपना आ’पा खोती दिखाई दीं । दोनों को एक-दूसरे से बचाने के लिए घरवाले भी बीच में आते हैं । लेकिन शहनाज और हिमांशी का झ’गड़ा इतना बढ़ जाता है कि वे किसी की नहीं सुनतीं ।
