दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने यूजर्स के लिए हाइड रिप्लाई फीचर को लॉन्च कर दिया है। अब यूजर्स आसानी से अप’मानजनक और परे’शान करने वाले रिप्लाई को हाइड कर सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर को यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पेश किया है।
ट्विटर ने नए फीचर को लेकर कहा है कि यूजर्स हाइड किए गए रिप्लाई को ग्रे रंग के आइकन पर क्लिक कर देख सकेंगे, लेकिन आपको बता दें कि यह रिप्लाई एक्टिव नहीं रहेंगे। जिन यूजर्स के रिप्लाई हाइड हुए हैं, वह तब भी पूरी कंवर्सेशन को देख सकते हैं।

ट्विटर ने इससे पहले कुछ चुनिंदा देशों में हाइड फीचर को लॉन्च किया था। वहीं, कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान पाया था कि यह फीचर यूजर्स के बहुत काम आने वाला है। इसके अलावा यूजर्स इस फीचर को मोबाइल एप से भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
