#LIVE : भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर ऐतिहासिक डे-नाइट टैस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मैच के पहले दिन भारत के तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ते हुए उनकी पहली पारी मात्र 106 रनों पर समेट टी। इसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर 68 रनों की महत्वपूर्ण लीड हासिल कर ली। भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। इस समय क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। भारत ने अपनी पारी 174-3 के स्काेर से आगे बढ़ाई है।


