
HAJIPUR/MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : वैशाली के हाजीपुर में एक बार फिर सश’स्त्र अपरा’धियों ने दिनद’हाड़े एक बड़ी लू’ट की घट’ना को अंजा’म देकर वैशाली पुलिस को चुनौती दे डाली है. बेख़ौ’फ़ अपरा’धियों द्वारा वैशाली में दिनदहाड़े बिहार में अब तक की सबसे बड़ी लू’ट की घट’ना को अंजा’म देने की जानकारी मिली है. मिली सुचना के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक के पास दिनद’हाड़े बेख़ौ’फ़ अपरा’धियों ने मुथूट फाइनेंस कार्यालय को नि’शाना बनाते हए धा’वा बोल कर सोना लू’ट लिया और आराम से निकल भा’गे. घ’टना की सूचना मिलने ही मौके पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी पहुंच कर जां’च पड़’ताल में जुट गए है.

जानकारी के मुताबिक, वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित सिनेमा रोड के अनवरपुर चौक के पास करीब सात से आठ नका’बपोश अपरा’धियों ने मुथूट फाइनेंस के कार्यालय में दिनद’हाड़े धा’वा बोल कार्यालय में रखा 55 किलो सोना लू’ट लिया, जिसकी कीमत क’रोड़ों में बताई जा रही है. हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर घट’ना की जानकारी लेने के साथ छा’नबीन में जुट गयी है. पुलिस कंपनी के कर्मचारियों से पू’छताछ कर जानकारी हासिल करने के साथ ही कार्यालय में और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फु’टेज खंगा’लने और अपरा’धियों को चि’न्हित करते हुए आव’श्यक का’र्रवाई में जुट गयी है.

मौके पर पहुंचे प्रभारी एसपी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि करीब सात-आठ अपरा’धियों ने पि’स्तौल के बल पर करीब 55 किलो सोना लू’ट को अंजा’म दिया है. प्रभारी एसपी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि लू’ट में शामिल अपरा’धियों को चि’न्हित कर लिया गया है. पुलिस टीम का गठन कर जल्द ही अपरा’धियों को गिर’फ्तार कर लिया जायेगा. कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि लगभग आठ की संख्या में आए नका’बपोश आपरा’धियों ने घ’टना को अंजा’म दिया और हथि’यार के ब’ल पर कर्मचारियों को बं’धक बनाकर 55 किलो सोना लू’ट लिया, जिसकी की’मत क’रोड़ों में बताई जा रही है.

इस दौरान अपरा’धियों द्वारा लू’ट का वि’रोध करने पर मुथुट फाइनेंस कंपनी कार्यालय के गार्ड और दफ्तर के कर्मचारियों के साथ मा’रपी’ट करने और राइ’फल के ब’ट से मा’रकर घा’यल करने की भी बात कही गई है. उन्होंने बताया की अप’राधी अपने साथ एक बैग लेकर आए थे जिसमें सोना भ’र कर ले गए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़’कंप मच गया है.

विदित हो की गत 6 फरवरी को अपरा’धियों ने मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक के पास मुथूट फाइनेंस कंपनी से 32 किलोग्राम सोना और लगभग 2 लाख रूपए नगद लू’टा था. बिहार में यह लू’ट की अब तक की सबसे बड़ी वा’रदात बताई जा रही थी. वरीय पुलिस अधिकारियों के नेतृ’त्व में जां’च के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई थी. इस बड़ी लू’ट की घट’ना घ’टित होने पर मुख्यालय तक के होश उ’ड़ गए थे. जां’च के दौरान पल-पल की जानकारी मुख्यालय को भेजी जा रही थी.

इसमें दो मत नहीं की मुजफ्फरपुर पुलिस की एसआईटी टीम ने प्रशं’सनीय कार्य करते हुए लू’ट में शामिल तीन अपरा’धियों को गिर’फ्तार करने के साथ 26.5 किलोग्राम सोना बरा’मद कर लिया गया था, हालाँकि लू’टकां’ड के मुख्य अभि’युक्त और लू’टे गए शेष सोना को पुलिस टीम अब तक बरा’मद नहीं कर सकी है.
